Friday, January 23, 2026
news update
BeureucrateBreaking NewsRaipur

छत्तीसगढ़ में CBI के छापे : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके सलाहकार विनोद वर्मा के साथ उनकी सरकार में प्रभावशाली IPS के ठिकाने जद में… मामला महादेव एप से जुड़ा

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और 5 IPS अभिषेक पल्लव, ASP संजय ध्रुव, ASP आरिफ शेख, आनंद छाबड़ा, प्रशांत अग्रवाल सहित दो सिपाही नकुल-सहदेव के घर CBI ने छापा मारा है। महादेव सट्टा ऐप मामले में टीम ने दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक CBI की 10 से अधिक टीमें 26 मार्च की तड़के रायपुर से निकली थीं। एक टीम रायपुर स्थित भूपेश बघेल के घर पहुंची।

इसके बाद बाकी टीमें भूपेश बघेल के भिलाई तीन पदुम नगर स्थित घर, विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित बंगले, IPS अभिषेक पल्लव के सेक्टर 9 स्थित बंगले और उनके समय में महादेव सट्टा चलाने वाले सिपाही नकुल और सहदेव के नेहरू नगर स्थित घर पहुंचीं।

CBI की ये पूरी कार्रवाई महादेव सट्टा ऐप के संचालन और उससे जुड़े रुपए के लेनदेन को लेकर है। देवेंद्र और भूपेश बघेल के यहां समर्थकों की भीड़ फिर पहुंचने लगी है।

सीबीआई ने इसके अलावा, विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व IAS अनिल टुटेजा, पूर्व IPS आरिफ शेख और पूर्व मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा के घरों पर भी जांच कर रही है।

CBI की टीम ने महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप से जुड़े मामलों में भी कार्रवाई तेज कर दी है। इस दौरान IPS अभिषेक पल्लव के सेक्टर 9, सड़क 17 स्थित आवास, नेहरू नगर में नकुल और सहदेव के ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं।

IPS अभिषेक पल्लव, दीपांशु काबरा और अनवर ढेबर भी जांच के दायरे में हैं। दीपांशु भूपेश सरकार में RTO कमिश्नर और सीपीआर रहे।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लगातार घेरने की कोशिश की जा रही है। उनकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. ईडी के बाद भूपेश बघेल के निवास पर सीबीआई ने दबिश दी है. सीबीआई की टीम रायपुर और भिलाई दोनों जगह की तलाशी ले रही है. इसके अलावा चार IPS अफसर, पूर्व IAS, कई पुलिस अधिकारियों के ठिकानो पर सीबीआई ने छापा मारा है.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहाँ सीबीआई की दबिश

बुधवार की सुबह सीबीआई की टीम छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर पहुंची. CBI की टीम रायपुर और भिलाई दोनों स्थानों पर जांच कर रही है. माना जा रहा है महादेव सट्टा एप, कोयला और शराब घोटाले के लेकर ये कार्रवाई की जा रही है. भूपेश बघेल के घर के बाहर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया हैं.

सेक्स सीडी कांड मामले में सीबीआई ने रिवीजन पिटीसन दायर की थी. सीडी कांड मामले में कोर्ट ने भूपेश बघेल को डिस्चार्ज किया था. 4 अप्रैल को रिवीजन पिटीसन की सुनवाई होनी है. सुनवाई से पहले सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पहुंची.

बताया जा रहा है महादेव सट्टा एप, कोयला और शराब घोटाले साथ ही पीएससी घोटाले को लेकर ये कार्रवाई की जा रही है. क्योंकि दोनों ही मामले को लेकर राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की मांग की थी. हालाँकि अभी स्पष्ट नहीं है किस मामले में छापेमारी की गयी है.

विधायक देवेंद्र यादव के घर पर भी रेड

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा उनके करीबी के घर पर भी अधिकारी जांच कर रहे हैं. भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर पर भी CBI की टीम ने दबिश दी है. साथ ही भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार रहे विनोद वर्मा घर भी सीबीआई ने छापा मारा है.

इतना ही नहीं राज्य के आईएएस आईपीएस के यहाँ भी CBI तलाशी ले रही है. पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा ,आईपीएस आनंद छाबड़ा, आईपीएस आरिफ शेख, आईपीएस अभिषेक पल्लव, आईपीएस प्रशांत अग्रवाल , एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी, एडिशनल एसपी संजय ध्रुव समेत कई पुलिस अधिकारियों के घर CBI ने दबिश दी है. सभी से पूछताछ की जा रही है. अधिकारी दस्तावेज भी खंगाल रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्या कहा

सीबीआई की दबिश पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, “अब CBI आई है. आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुँच चुकी है.”

CBI की रेड से पहले बीते 10 मार्च को ED ने भी भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की थी। इस जांच में नकदी और सोने की जांच के लिए विशेष मशीनें मंगाई गई थीं।

CBI और ED की इन कार्रवाइयों ने छत्तीसगढ़ की राजनीति और प्रशासन में हलचल मचा दी है। आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

error: Content is protected !!