Friday, January 23, 2026
news update
RaipurState News

सीबीआई ने सीजीपीएससी भर्ती घोटाला की शुरू की जांच

रायपुर,

 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की भर्ती में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोपों की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि सीबीआई ने आयोग से कुछ दस्तावेज लेकर उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इसकी रिपोर्ट आने के बाद बयान लिए जाएंगे और आगे कार्रवाई होगी।

दरअसल, सीबीआई अधिकारी हाल ही में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के दफ्तर पहुंचे थे। वहां से उन्होंने 2020 और 2021 के डिप्टी कलेक्टर-डीएसपी की भर्ती परीक्षा में चयनित विवादित उम्मीदवारों के दस्तावेज तथा अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेने वाले पैनल सदस्यों की रिपोर्ट ली है।

साथ ही, सीबीआई आयोग के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य, पैनल के सदस्य और विवादित कैंडीडेट्स के मोबाइल की जांच भी कराएगी। मोबाइल की जांच के दौरान पांच साल का तकनीकी रिकॉर्ड अफसरों का खंगाला जाएगा। तकनीकी रिकॉर्ड में कॉल डिटेल, गूगल लोकेशन से लेकर वॉट्सऐप चैट तक खंगाले जाने की तैयारी है।

error: Content is protected !!