ACB ने शराब घोटाले और कोयला परिवहन घोटाले में दर्ज की FIR… पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, IAS अफ़सरों के साथ 100 से ज़्यादा नामजद… पूरा डिटेल यहाँ देखें
इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले और कोयला परिवहन घोटाले को लेकर बड़ी कार्रवाई कर दी है। एंटी करप्शन ब्यूरो में एफ़आइआर दर्ज करवाई गई है। इसमें नौकरशाह, नेता, व्यापारी के सौ से ज़्यादा लोगों को नामज़द किया है। यह सत्ता परिवर्तन के बाद अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इसके तहत कुल चार FIR दर्ज किए गए हैं अपराध क्रमांक 001/24 में इसे120-B-IPC, 409-IPC, 13(2)-PRE, 13(1)(a)-PRE धाराओं में दर्ज किया गया है। अपराध क्रमांक 002/24 में इसे120-B-IPC, 420-IPC, 12-PRE धाराओं में दर्ज किया गया
Read More