Breaking News

कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 के आयोजन में भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग का केस बंद… ED की क्लोजर रिपोर्ट पर अदालत की मुहर…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। नेशनल डेस्क।

2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुरेश कलमाड़ी और अन्य आरोपियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया।

कोर्ट ने 28 अप्रैल 2025 को फैसला सुनाया कि ED की जांच में मनी लॉन्ड्रिंग का कोई सबूत नहीं मिला, और इसलिए मामले को आगे बढ़ाने का कोई आधार नहीं है।

विशेष न्यायाधीश संजीव अग्रवाल ने कहा कि सीबीआई ने पहले ही भ्रष्टाचार के मामले में आरोपियों को बरी कर दिया था, जिसके आधार पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी।

सीबीआई ने जनवरी 2014 में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी, जिसमें कहा गया था कि भ्रष्टाचार के आरोपों को साबित करने के लिए कोई आपत्तिजनक साक्ष्य नहीं मिले।

इस प्रकार, 15 साल पुराने इस मामले में सुरेश कलमाड़ी, तत्कालीन महासचिव ललित भनोट, और अन्य आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच समाप्त हो गई, और उन्हें क्लीन चिट मिल गई।