कार्लोस अल्काराज का सामना फ्रेंच ओपन फाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव से
पेरिस
स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने चार घंटे नौ मिनट तक चले मैराथन सेमीफाइनल मुकाबले में इटली के यानिक सिनेर को हराकर फ्रेंच ओपन फाइनल में जगह बना ली जहां उनका सामना अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा।
अल्काराज ने 2.6, 6.3, 3.6, 6.4, 6.3 से मुकाबला जीतकर पहली बार रोलां गैरो पर फाइनल में जगह बनाई। स्पेन के 21 वर्ष के अल्काराज तीन तरह के कोर्ट पर ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्होंने हार्डकोर्ट पर 2022 अमेरिकी ओपन और ग्रासकोर्ट पर 2023 विम्बलडन जीता था। अब वह क्लेकोर्ट पर फ्रेंच ओपन फाइनल खेलेंगे।
तीसरी वरीयता प्राप्त अल्काराज का सामना चौथी वरीयता प्राप्त जर्मनी के ज्वेरेव से होगा जिन्होंने नॉर्वे के कैस्पर रूड को सेमीफाइनल में 2.6, 6.2, 6.4, 6.2 से मात दी। यह 2004 के बाद पहला फ्रेंच ओपन फाइनल है जिसमें रफेल नडाल, नोवाक जोकोविच या रोजर फेडरर नहीं हैं।