कार-मोटरसाइकिल भिड़ंत…एक की मौत..डॉक्टर समेत दो घायल…
इम्पेक्ट न्यूज़.सुकमा।
देर शाम को सुकमा व छिंदगढ़ के बीच सड़क हादसे में एक कि मौत हो गई है और डॉक्टर समेत दो घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज जगदलपुर रेफर किया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक छिंदगढ़ से कार में सवार होकर जिला अस्पताल के डॉक्टर प्रवीण टेली सुकमा आ रहे थे वही पाखेला के प्रेमापारा निवासी दो युवक मोटरसाइकिल से पाखेला जा रहे थे। तभी रास्ते मे कार व मोटरसाइकिल आपस मे भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वही घायल डॉक्टर व युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के बाद मेकाज रेफर किया गया।