Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, केकेआर की टीम में दो बदलाव हुए

नई दिल्ली
कोलकाता के ईडन गार्डेंस में आज का आईपीएल मैच मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स है। आईपीएल 2025 के 53वें लीग मैच में कोलकाता की टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। केकेआर की टीम में दो बदलाव हुए हैं। राजस्थान की टीम में 3 बदलाव हुए हैं। केकेआर की टीम में मोईन अली और रमनदीप सिंह खेलेंगे। वहीं, राजस्थान की टीम में कुणाल राठौर, वानिंदु हसरंगा और युधवीर सिंह चरक खेलेंगे। केकेआर के लिए यहां से हर एक मैच अहम है, जबकि राजस्थान की टीम प्लेऑफ्स की रेस से बाहर है। वह कोलकाता का खेल बिगाड़ सकती है। यही कारण है कि मुकाबला दिलचस्प होगा। केकेआर इस समय पॉइंट्स टेबल में 10 मैचों के बाद सातवें नंबर पर है। टीम के खाते में 9 अंक हैं। वे अभी भी 17 अंकों तक पहुंच सकते हैं, लेकिन इसके लिए बाकी के चार मैच जीतने होंगे।

error: Content is protected !!