Friday, January 23, 2026
news update
International

कनाडा पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर अरशदीप सिंह गिल, जिसे अरश डल्ला के नाम से भी जाना जाता है, को गिरफ्तार किया

कनाडा
कनाडा पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर अरशदीप सिंह गिल, जिसे अरश डल्ला के नाम से भी जाना जाता है, को गिरफ्तार किया है। अरश डल्ला को भारत की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने आतंकवादी घोषित किया है, और वह मारे गए खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर का करीबी सहयोगी माना जाता है। अरश डल्ला की गिरफ्तारी से भारत और कनाडा के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों पर और असर पड़ने की संभावना है। डल्ला को कल कनाडा की एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां उसके खिलाफ लगे आरोपों पर सुनवाई होगी।

अरश डल्ला पर 28 अक्टूबर को ओंटारियो में हुई गोलीबारी से जुड़े मामले में आरोप लगाए गए हैं। इस घटना में उसे "जानबूझकर गोली चलाने" का आरोप लगा है। 29 अक्टूबर को, हल्टन रीजनल पुलिस सेवा (HRPS) ने बताया कि उन्होंने इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था, जो गोलीबारी की घटना के बाद एक अस्पताल पहुंचे थे। इनमें से एक व्यक्ति को गैर-जानलेवा गोली लगने के बाद इलाज के लिए भर्ती किया गया था और बाद में उसे गुएल्फ़ के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

अरश डल्ला पर भारत में भी कई संगीन आरोप हैं। वह पंजाब में कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है, जिनमें हत्या, फिरौती, और अन्य हिंसक घटनाएँ शामिल हैं। NIA ने उसे आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने और खालिस्तान समर्थक नेटवर्क को बढ़ावा देने के आरोप में वांछित अपराधी घोषित किया था। भारत सरकार ने कनाडा से अरश डल्ला और अन्य खालिस्तान समर्थक अपराधियों को वापस सौंपने की मांग की है, ताकि उन पर भारत में कानूनी कार्रवाई की जा सके। अरश डल्ला की गिरफ्तारी से यह भी स्पष्ट होता है कि कनाडा में बसे भारतीय अपराधी और खालिस्तान समर्थक संगठन कानून के दायरे में आने लगे हैं।

 

error: Content is protected !!