जिले भर में जनकल्याण अभियान के तहत लगाये जा रहे हैं शिविर
जिले भर में जनकल्याण अभियान के तहत लगाये जा रहे हैं शिविर
407 शिविरों में प्राप्त हुए 37856 आवेदन
अनुपपुर
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 26 जनवरी तक संचालित किया जायेगा। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत वर्तमान स्थिति में जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लगाए गए कुल शिविरों की संख्या 407 है। इन शिविरों में 37856 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 34428 आवेदन पात्रता अनुसार स्वीकृत किए गए हैं। अस्वीकृत आवेदनों की संख्या 452 है। शेष बचे 2974 लंबित आवेदनों पर कार्यवाही की जा रही है। जिसमें से नगरीय क्षेत्रों में लगाए गए कुल शिविरों की संख्या 138 है। इन शिविरों में 4345 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 4052 आवेदन पात्रता अनुसार स्वीकृत किए गए हैं। अस्वीकृत आवेदनों की संख्या 43 है। शेष बचे 250 लंबित आवेदनों पर कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अभियान के तहत शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाये जाने के लिये शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाये जा रहे हैं। शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। विभिन्न विभागों की योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ भी दिलाया जा रहा है। जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार के 34 हितग्राही मूलक, 11 लक्ष्य आधारित और 63 अन्य सेवाओं को आम नागरिकों तक सहज रूप से पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।