दूसरे दिन के अंत तक भारत की लीड 145 रन की, पंत की तूफानी पारी पर ना फिर जाए पानी
नई दिल्ली
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। दूसरे दिन के अंत तक भारत का स्कोर दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन हो गया है, कुल लीड 145 रनों की है। ऋषभ पंत की तूफानी पारी के दम पर भारत इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा है। पंत ने 33 गेंदों पर 6 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई बल्लेबाज अभी तक 25 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया। क्रीज पर रविंद्र जडेजा के साथ वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं। इससे पहले भारत के 185 रनों के सामने ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 181 रनों पर ढेर हुआ। तीसरे दिन भारत की नजरें 200 पार के स्कोर तक पहुंचे पर होगी। पिछले 25 सालों में एससीजी पर केवल एक बार 200+ का टारगेट चेज हुआ है।
दूसरे दिन का अंत, भारत की लीड 145 रनों की
दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है, भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। 4 रनों की बढ़त की बदौलत लीड 145 रनों की हो गई है। क्रीज पर रविंद्र जडेजा के साथ वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं।
आज के दिन बने 300 से अधिक रन
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन अभी तक 78 ओवर का खेल हो गया है जिसमें 309 रन बने हैं और 15 विकेट गिरे हैं। तीसरे दिन मैच खत्म होने की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं।
नीतीश का गैर जिम्मेदाराना शॉट
मेलबर्न टेस्ट के हीरो नीतीश रेड्डी ने सिडनी की दूसरी पारी में भी निराश किया। इस बार वह बड़ा ही गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए। स्कॉट बोलैंड की गेंद पर मिड ऑफ के ऊपर से शॉट मारने के प्रयास में वह मिस हिट कर बैठे, कमिंस ने आसान सा कैच लपक उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।