RaipurState News

कोरबा में 10 हजार लीटर शराब पर चला बुलडोजर, 16 लाख की अवैध शराब नष्ट, 9 सालों से जब्त देसी-विदेशी शराब को हटाया

कोरबा

कोरबा में बुलडोजर चलाकर करीब 16 लाख रुपए की शराब को नष्ट किया गया है। पिछले 9 सालों में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 9910 लीटर शराब जब्त की थी। 20 जून को पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।

नष्ट की गई शराब में देसी, विदेशी और अवैध रूप से बनाई गई महुआ शराब शामिल है। कटघोरा थाने में सबसे ज्यादा 346 केस और पाली थाने में 250 केस दर्ज किए गए थे। महुआ शराब को गड्ढा खोदकर डाला गया। देसी और विदेशी शराब की बोतलों को बुलडोजर से कुचला गया।

9 साल में 1866 प्रकरण

2014 से 2025 तक 1866 प्रकरण में 16.84 लाख रुपए की शराब पकड़ाई थी। पुलिस ने जिले के कई थाना-चौकियों में सालों से जब्त शराब का नष्टीकरण किया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और 23 थाना व चौकी प्रभारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई हुई।

थानों की साफ सफाई के लिए नष्टीकरण

जिला प्रशासन, पर्यावरण विभाग और आबकारी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में यह कार्रवाई की गई। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि यह कदम थानों की साफ-सफाई और पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाया गया है।
852 वाहनों की नीलामी

एसपी तिवारी ने बताया कि इससे पहले थाना परिसरों में जब्त 852 वाहनों की नीलामी भी की जा चुकी है। यह कार्रवाई थानों में स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए की गई है।

 

error: Content is protected !!