23 जुलाई को बजट: मनाया गया हलवा समारोह, वित्त मंत्री ने अपने हाथों से भाजपा नेताओं को हलवा निकाल कर परोसा
नई दिल्ली
केंद्रीय बजट 2024 के लिए बजट तैयार करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण को चिह्नित करते हुए हलवा समारोह आज नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस दौरान वित्त मंत्री ने अपने हाथों से भाजपा नेताओं को हलवा निकाल कर परोसा। बता दें कि हलवा समारोह हमारे देश की परंपरा है जो वार्षिक बजट के पहले मनाई जाती है। हालांकि इसके लिए कोई दिन निर्धारित नहीं है लेकिन आम तौर बजट सत्र के 9 से 10 दिन पहले होता है।
23 जुलाई को पेश होगा बजट
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को लोकसभा में बजट पेश करेंगी। इस बार का बजट इसलिए भी महत्वूर्ण हो जाता है क्योंकि मोदी सरकार को इस बार उतनी सीटें नहीं मिली जितनी सोची गई थी। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि इस बार के बजट में आम आदमी को लुभाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
संसदीय कार्य मंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
संसद के बजट सत्र से पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू संसद के दोनों सदनों में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। सर्वदलीय बैठक 21 जुलाई को सुबह 11 बजे दिल्ली के संसदीय सौध स्थित मुख्य समिति कक्ष में होगी।