Saturday, January 24, 2026
news update
Technology

बीएसएनएल ने नए किफायती रिचार्ज प्लान किए पेश

नई दिल्ली

BSNL की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों में बदलाव किया जाता रहा है। अब कंपनी की तरफ से सस्ता रिचार्ज प्लान लाया गया है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा ऑफर्स दिए जा रहे हैं। कम बजट में आपको बेहतरीन प्लान्स दिए जा रहे हैं। आज हम आपको BSNL के कुछ ऐसे ही प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं। BSNL की तरफ से नेटवर्क कवरेज पर भी काम किया जा रहा है।

BSNL 999 प्रीपेड प्लान
BSNL 999 प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 200 दिनों की मिलती है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी दी जा रही है। ये ऐसे यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है जो कॉलिंग के लिए कोई फोन सर्च कर रहे हैं। जबकि इस प्लान में फ्री डेटा भी दिया जा रहा है। हालांकि इस प्लान में फ्री डेटा नहीं मिल रहा है।

BSNL लगा रहा नए टॉवर
BSNL की तरफ से नेटवर्क कवरेज के लिए भी नया प्लान बनाया जा रहा है। 50 हजार नए 4G मोबाइल टॉवर स्थापित किए जा रहे हैं। इसमें से 41 हजार ने काम करना भी शुरू कर दिया है। BSNL का उद्देश्य है कि अगले कुछ महीनों में 50 हजार नए टॉवर लगाए जाएंगे। कंपनी की तरफ से 4G सर्विस की शुरुआत भी की जा रही है। अगले साल जून महीने तक इसकी शुरुआत हो सकती है।

BSNL 5G
BSNL की तरफ से 5G नेटवर्क की टेस्टिंग भी कर ली गई है। खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फोन से वीडियो कॉल की थी। इसके साथ ही BSNL से सुपरफास्ट इंटरनेट का रास्ता साफ हो गया था। यानी यूजर्स को बेहतरीन नेटवर्क मिलने वाला है जो इसे सबसे अलग बनाएगा। BSNL 5G को लेकर सिंधिया ने कहा था कि इस नेटवर्क को लाने में हम थोड़ा लेट जरूर हो गए हैं, लेकिन हम एक बेहतरीन नेटवर्क लेकर आने वाले हैं जो काफी बेहतर होने वाला है।

error: Content is protected !!