Friday, January 23, 2026
news update
CrimeDistrict bilaspur

जीजा-साला गांजे की तस्करी करते गिरफ्तार… एक क्विंटल गांजा और कार जब्त…

इंपैक्ट डेस्क.

बिलासपुर। जगदलपुर जिले से गांजा लाकर शहर में खपाने की कोशिश कर रहे जीजा व साले को सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से एक क्विंटल गांजा और कार जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। एसपी पारुल माथुर को सूचना मिली कि दो युवक ब्रेजा कार में गांजा लेकर ग्राहक तलाश रहे हैं। उन्होंने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व सिरगिट्टी पुलिस को इसकी सूचना देकर तस्करों को पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस की टीम ने मुखबिर के बताए रास्तों पर अलग-अलग घेराबंदी की।

फदहाखार जंगल के पास पुलिस ने ब्रेजा कार को रोककर खिलेश्वर कौशिक(38) निवासी कुआं जरौंधा थाना तखतपुर और उसके साले चंद्रप्रकाश कौशिक(35) निवासी बहतराई थाना सकरी से पूछताछ की। उन्होंने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि वे रिश्तेदारों के घर आए थे। तलाशी के दौरान उनकी कार की सीट के नीचे और डिक्की में चार बोरियों में गांजा मिला। इस पर पुलिस की टीम गांजा जब्त कर थाने ले आई। पूछताछ में आरोपित युवकों ने बताया कि वे जगदलपुर जिले के गांव से गांजा लाकर शहर में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खपाते हैं। पुलिस ने आरोपित युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

error: Content is protected !!