Friday, January 23, 2026
news update
Breaking NewsNational News

Bonus announced: दशहरा-दिवाली का तोहफा! सरकारी कर्मियों के लिए बोनस का ऐलान

Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दशहरा और दिवाली पर कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। वित्त मंत्रालय ने एडहॉक बोनस का ऐलान करते हुए कहा कि पात्र कर्मियों को 30 दिन की सैलरी के बराबर राशि बोनस के रूप में दी जाएगी।

त्योहारों से पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को खुशखबरी दे दी है। वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस/एडहॉक बोनस की घोषणा कर दी है। इसके तहत पात्र कर्मियों को 30 दिन की तनख्वाह के बराबर राशि बोनस के तौर पर मिलेगी।

किन्हें मिलेगा फायदा?

कैजुअल लेबर को 1,184 रुपये बोनस दिया जाएगा

कितना मिलेगा बोनस?

  • कैलकुलेशन के लिए 7000 रुपये मासिक वेतन को मैक्सिमम लिमिट माना जाएगा।

  • बोनस की राशि 30 दिन की सैलरी के बराबर होगी।

  • यदि किसी की सैलरी 1200 रुपये से कम है, तो वास्तविक वेतन के आधार पर बोनस तय होगा।

  • बोनस की रकम नजदीकी राउंड फिगर पर फिक्स की जाएगी।

शर्तें

  • कर्मचारी 31 मार्च 2025 तक सेवा में होना चाहिए।

  • या फिर 2024-25 के दौरान कम से कम 6 महीने तक लगातार सेवा दी हो।

  • कम सेवा अवधि वाले कर्मचारियों को प्रो-राटा बेसिस पर बोनस मिलेगा।

कर्मचारी संघ का बयान

कन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्मेंट इंप्लाईज एंड वर्कर्स के महासचिव एसबी यादव ने बताया कि “हमने वित्त मंत्री को बकाया डीए/डीआर और बोनस को लेकर पत्र लिखा था। सरकार ने त्योहारी बोनस पर फैसला लिया है, लेकिन डीए/डीआर का ऐलान अभी बाकी है।”

error: Content is protected !!