State News

नदी में डूबी नाव : करीब 30 लोग थे सवार, अब तक 5 लोग तैर कर नदी से बाहर निकले, लापता लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

बगहा के दीनदयाल नगर पर दियारा जाने के दौरान एक नाव डूब गई । इससे स्थानीय लोगों में घबराहट और डर का माहौल है । नाव पर सवार करीब 30 लोग गुरुवार की सुबह तकरीबन 8:30 बजे निकले थे। बगहा से दियारा जाने के लिए नाव खुलने के थोड़ी देर बाद ही नदी के बीच में पहुंच गई। इस दौरान भंवर में फंसने से नाव पलट गई। 11 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

नाव पर कई भैंस भी लदी हुई थी। बीच नदी में जाने पर भैंस इधर-उधर होने लगी। जिससे उफनती नदी में नाव का बैलेंस बिगड़ गया। जिससे नाव बीच नदी के भंवर में फंस गई थी। नाव पलटने के बाद करीब 5 लोग तैर कर बाहर निकल गए थे। स्थानीय नाविक ही रेस्क्यू अभियान चला रहे थे।

भंवर में फंस गई नाव
प्रत्यक्षदर्शी भीम साह ने बताया कि नाव नदी के भंवर में फंस गई जिसके बाद नदी में नाव समा गई। नाव के डूबने के साथ ही घाटों पर तैनात अन्य नाव के मल्लाह नदी में उतर कर लोगों की तलाश शुरू कर दी है। इधर सूचना मिलने पर प्रशासन के लोग पहुंचकर लोगों की तलाश कर रहे हैं। इस दौरान 5 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। नदी की तेज धार होने के कारण लोगों को बचाने में काफी परेशानी हो रही है।

तेज बारिश के कारण रेस्क्यू करने में हो रही है परेशानी
रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ की टीम अभी नहीं पहुंची है, हालांकि स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू किया जा रहा है। इधर लगातार हो रही बारिश के वजह से रेस्क्यू करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बचाव कार्य के लिए घटनास्थल से लगभग 3 किलोमीटर आगे तक स्थानीय गोताखोरों को लगा दिया गया है। वहीं, एसडीएम शेखर आनंद के मुताबिक नाव पर 16 लोग ही सवार थे, जिसमें 11 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *