Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

महानदी में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, बच्चे का मिला शव, सीएम साय ने जताया शोक

रायगढ़.

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की सीमा से लगे ओडिसा के रेंगाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शर्धा महानदी घाट में शुक्रवार की दोपहर नाव पलटने की घटना में एक महिला की मौत हो गई थी, वहीं अभी भी आठ लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आई। ताजा रिपोर्ट के मुताबित, हादसे में एक बच्चे का शव मिला है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले से लगे हुए ओडिसा के झारसुगुड़ा जिले के रेंगालि थाना अंतर्गत आने वाले शर्धा महानदी घाट में रायगढ़ जिले के कोतरलिया निवासी गंगाराम लोहर के यहां खरसिया से 50 लोग पहुंचे थे जहां से सभी एक साथ ओडिसा के पंचगांव में स्थित पथरसेनी मंदिर दर्शन करने गए हुए थे। इस दौरान नाव में घूमने के दौरान बीच नदी में नाव पलट जाने की घटना से अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान नाव में 70 लोग सवार थे जिसमें अभी तक एक का शव बरामद हुआ है जबकि आठ लोग अभी भी लापता हैं। घटना की जानकारी मिलते ही ओडिसा पुलिस के अलावा रायगढ़ जिले की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से लापता लोगों को ढूंढने के प्रयास में जुट गई है। बताया जा रहा है कि एक नाव में 70 लोग सवार होकर पथरसेनी मंदिर बकरा लेकर जा रहे थे, इस दौरान बीच नदी में नाव बीच से टूट जाने के दौरान यह हादसा हुआ है। बाकी लोगों की तलाश में रेस्क्यू टीम लगी हुई है।

एक बच्चे का मिला शव
महानदी में हुए नाव दुर्घटना में लापता लोगों की तलाश के लिए शनिवार की सुबह छह बजे से फिर से रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। गोताखोरों के साथ भुवनेश्वर से पहुंचे स्कूबा डाइवर्स की टीम खोजबीन में जुट गई। इस बीच सुबह 8.20 बजे के करीब एक बच्चे मास्टर पीकू राठिया उम्र सात वर्ष, निवासी अंजोरीपाली, ब्लॉक खरसिया का शव बरामद किया गया है।

error: Content is protected !!