Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

BMS और समूह संघ ने PM.CM के नाम कलेक्ट्रेड जाकर सोपा ज्ञापन

 डिंडोरी
जिला मुख्यालय में प्रदेश के आह्वान पर भारतीय मजदूर संघ की जिला यूनिट डिंडोरी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को जापान दिया गया जिसमें प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी केदो में पूरक पोषक आहार संचालित रसोईया एवं समूह की समस्याओं का समाधान हेतु जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन दिया गया जिसमें वर्तमान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूरक पोषण आहार समूह से। छोणाकर संस्था को देने का निर्णय किया है। जिससे सभी ढाई लाख रसोईया बहने सरकार की इस निर्णय से अक्रोशित हैक्योंकि इन बहनों के पेट पर जहर घोलने का कार्य सरकार कर रही है।

जबकि सरकार दोहरा चाल चल रही है एक तरफ लाडली बहना योजना देकर सदभावना प्रकट कर रही है बही दूसरी और उनके। मुख से निवाला छीन रही है।जबकि आंगनबाड़ी में संचालित समूहों का 4.5माह से मानदेय भी नही दिया गया है।प्रदेश में 60प्रतिशत के हिसाब से खादायन दिया जा रहा है उसे 100प्रतिशत किया जाए।मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए गैस लकड़ी दोनो को अनुमति प्रदान किया जाए चुकी अचानक गैस समाप्त हो जाने पर भोजन बनाने में अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है खादायान सामग्री ऑन लाईन के साथ आफ लाइन फिंगर देने की व्यवस्था की जाए पूर्व से को रसोईया काम कर रहे है उन्हे न निकला जाए भारतीय मजदूर संघ के  जिला अध्यक्ष राकेश चौधरी एवं समूह की अध्यक्ष संतोषी परस्ते ज्योति लोरिया हेमवती गीता बई बाई स्वाती सरोज तिवारीउर्मिला दीदी आदि समस्त पदाधिकारी उपस्थित में ज्ञापन दिया गया

error: Content is protected !!