Saturday, January 24, 2026
news update
viral news

रुपए से भरा बैग उड़ाया, पत्नी के साथ घूमने चला गया कुल्लू मनाली… बचे पैसों से खरीदे महंगे गिफ्ट… अब हुआ ये हाल…

इम्पैक्ट डेस्क.

अमरोहा के मेडिकल स्टोर संचालक का 1.90 लाख रुपये रखे बैग को उड़ाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी की बुलेट मोटर साइकिल भी बरामद हुई है। आरोपी चोरी के रुपए से कुल्लू मनाली घूमने चला गया।

अमरोहा के आदमपुर मेन मार्केट निवासी सलमान पाशा मेडिकल स्टोर चलाते हैं। बीते चार जून को वह दवाइयां खरीदने मुरादाबाद आए थे। कोतवाली क्षेत्र के कंजरीसराय में दीप मेडिकल पर अपना बैंग काउंटर के पास रखकर पानी पीने चला गया। उसी दौरान एक युवक ने बैग चोरी कर लिया। बैग में एक लाख 90 हजार रुपये की नकदी और अन्य कागजात थे। इस मामले में सोमवार को एसएचओ कोतवाली मनीष सक्सेना और एसआई देवेंद्र सिंह और इंद्रेश कुमार की टीम ने कटघर के सफेद कोठी मंसूरी कालोनी कटघर निवासी आरोपी मोहम्मद हाशिम को गिरफ्तार कर लिया।

सीओ के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अपने शौक पूरे करने के लिए वह चोरियां करता है। उसने स्वीकार किया कि तीन जून को मझोला थाना क्षेत्र से बुलेट मोटर साइकिल चोरी की थी। उसके अगले दिन कंजरी सराय में नकदी से भरा बैग चोरी किया था। दोनों चोरियां करने के बाद आरोपी पत्नी को लेकर छह जून को घूमने के लिए कुल्लू मनाली चला गया था। वहां से नौ जून को वापस लौटा था। घूमने में आरोपी ने चोरी की गई रकम में से 45 हजार रुपये खर्च किए थे। शेष पैसों से कुछ महंगे गिफ्ट और जरूरत का सामान भी खरीदी।
 

error: Content is protected !!