Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

महज एक दिन में अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा, बर्खास्त पुलिस कर्मी का हत्यारा कुठला पुलिस की गिरफ्त में, आपसी विवाद बना हत्या का कारण

कटनी

 गुरुवार शुक्रवार की दरिया में रात कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जटवारा में हुए बर्खास्त पुलिसकर्मी की हत्याकांड के मामले का कुठला पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बर्खास्त पुलिसकर्मी की हत्या एक युवक ने आपसी विवाद के कारण की थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा एवं आरोपी को पकड़ लिया है।

पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कटनी ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला पुलिस ने बर्खास्त सिपाही के अंधे हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। कुठला पुलिस ने एक दिन में ही अंधे हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्त में ले लिया है।

यह थी घटना
गत 20 दिसंबर 2024 को ग्राम जटवारा में एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना प्राप्त होने पर कुठला पुलिस मौके पर पहुँची। जहाँ पर मृत व्यक्ति कमलेश शर्मा को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारपीट कर गंभीर चोट पहुँचाकर हत्या करने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। जिसके पश्चात कुठला थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के द्वारा अपनी टीम के साथ संदेहियों से पूंछतांछ की गई। पूंछतांछ के दौरान संदेही बिट्टू उर्फ बबलू ने बताया कि 19 दिसंबर 24 को रात 8 बजे लाला उर्फ कमलेश शर्मा से आरोपी बिट्टू उर्फ बबलू भूमिया का झगड़ा हो गया था। इसी बात को लेकर जब रात्रि करीब 11 बजे मृतक शिव मंदिर के चबूतरा पर बैठा था तब आरोपी डण्डा लेकर चबूतरे पर गया और लगातार डण्डे से प्रहार करके उसे मारडाला। खून लगा डण्डा व घटना के वक्त पहने हुये कपड़े अपने घर में घुपाकर रख दिया, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

चुनौती पूर्ण थी घटना
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि ग्राम जटवारा स्थित घटनास्थल बीच बस्ती में होने के कारण यह अंधा हत्याकाण्ड पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण था। पुलिस ने बड़ी ही सूझ-बूझ से इसे सुलझा लिया। आरोपी पेशे से पल्लेदारी करता था।

विशेष भूमिका
निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरीक्षक के.के. सिंह, विनोद सिंह, सहायक उप निरीक्षक तीरथ तेकाम, श्याम नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, अजय यादव, केशव मिश्रा, नन्दकिशोर, आरक्षक बालकृष्ण तिवारी, अजय पाठक, संजय यादव एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने टीम को नगद इनाम से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

error: Content is protected !!