Saturday, January 24, 2026
news update
National News

महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई लोगो के मलवे में दवे होने की आशंका

नागपुर
महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट की खबर है. यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इलाके के लोग इससे दहल गए. विस्फोट की खबर के बाद राहत एवं बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं. यह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भंडारा के जवाहरनगर में है. विस्फोट फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में हुआ है. इस हादसे में 5 से 6 लोग घायल हुए हैं.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक,यह विस्फोट शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे हुआ. कुछ लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. यह ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि लोहे के बड़े-बड़े टुकड़े दूर तक जा गिरे.  भंडारा के कलेक्टर संजय कोल्टे के मुताबिक,  ब्लास्ट की वजह से फैक्ट्री की छत ढह गई है, जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है. हादसे के समय मौके पर 12 लोग थे, जिसमें से दो को बचाया गया है.

घटनास्थल पर दमकल विभाग, पुलिस विभाग, तहसीलदार और अन्य आवश्यक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं. स्थिति को संभालने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को भी तैनात किया गया है.

धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। धमाके के बाद लोहे और पत्थर के टुकड़े दूर-दूर बिखरे हुए दिखाई दिए।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विस्फोट जवाहर नगर इलाके में स्थित फैक्ट्री के LTP (लॉन्ग टर्म प्लानिंग) सेक्शन में हुआ।

महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री और नागपुर के सांसद नितिन गडकरी ने भी हादसे में गिरी छत के नीचे 13-14 लोगों के फंसे होने की जानकारी दी।

RDX बनाने वाली ब्रांच में हुआ धमाका
जवाहरनगर स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री की RKR की ब्रांच सेक्शन में यह ब्लास्ट हुआ है। यहां RDX बनाने के लिए किया जाता है। इसी में यह विस्फोट हुआ। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। जिस इमारत में विस्फोट हुआ, वह पूरी तरह नष्ट हो गई है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने हादसे को मोदी सरकार की विफलता बताया है।

टेस्टिंग फैसिलिटीज और लेबोरेटरीज भी
भंडारा की इस फैक्ट्री में सेना के लिए एसिड से लेकर कई तरह के विस्फोटक बनाए जाते हैं। यहां टेस्टिंग फैसिलिटीज और अत्याधुनिक लेबोरेटरीज भी हैं। छोटे हथियारों में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक स्पेरिकल पाउडर भी यहीं बनाया जाता है। इस पाउडर का इस्तेमाल पहली बार दूसरे विश्व युद्ध में किया गया था। 1960 से इसे सिविलियंस को दिया जाना शुरू किया गया था।

रक्षा मंत्री बोले- राहत के प्रयास जारी
घटना को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- महाराष्ट्र के भंडारा में आयुध कारखाने में हुए विस्फोट के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। बचाव दल घटनास्थल पर तैनात हैं। प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

2024 में भी ऐसी ही घटना हुई थी

जनवरी 2024 में भी भंडारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सीएक्स डिपार्टमेंट में विस्फोट हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उससे पहले भंडारा के पास सनफ्लैग कंपनी में विस्फोट हुआ था, जिसमें तीन कर्मचारी झुलस गए थे। आज की घटना इस साल की पहली ऐसी घटना है।

error: Content is protected !!