Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

खुले आम की जा रही कालाबाजारी, सरकार को लगाया जा रहा लाखो का चूना

शहडोल

इस समय बाजार में नकली सामान एवं कालाबाजारी आम बात हो गई है, ऐसा नहीं है की प्रशासनिक अधिकारियों को इस बात का पता नहीं है, शहडोल सीमा से लगे उमरिया जिले के आदिवासी ग्राम अमलिया, घुनघुटी, तुमी, तिमनी एवं अन्य 100 से अधिक गांवो पर शहडोल का कुछ व्यापारियों द्वारा कही फेरी के नाम पर कुछ ब्रांडेड कंपनियों के समान के साथ-साथ नकली सामान, तंबाकू सिगरेट, गुराखू खुलेआम बेच रहे हैं, जिसका ना तो कोई बिल काटा जाता है और ना ही कोई फूड लाइसेंस है, ऐसे लोगों के द्वारा प्रत्येक सप्ताह गाड़ी गाड़ी माल की खपत क्षेत्र में किया जाता है जिसका किसी प्रकार का जीएसटी आयकर टैक्स नहीं भरा जाता, इस संबंध में जब अखिल भारतीय संगठन के जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बात करना चाह तो कुछ लोगों द्वारा कहा गया कि हमें प्रशासन के नियमों की कोई परवाह नहीं है हम यह करते हैं और हमेशा करते रहेंगे, मैं किसी प्रकार का टैक्स न किसी प्रकार का बिल न फूड लाइसेंस । इसके पश्चात अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन उमरिया के जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, जिला के फूड  अधिकारी एवं आयकर टैक्स अधिकारियों से फोन मे बात की, जिसे ऐसे लोगों का कार्यवाही का आश्वासन मिला है, श्री अग्रवाल ने बताया की ऐसे लोगों का किसी के स्वास्थ्य की कोई परवाह नहीं होती, इनका उद्देश्य  ग्रामीण क्षेत्रों में नकली सामान की बड़े मात्र है खपत करना है, जिलेभर में तंबाकू नियंत्रण के नाम पर कई सारे चालान काटे जाते हैं पर हकीकत पर कहीं पर भी तंबाकू पर नियंत्रण नहीं होता, दो  तीन दिन के भीतरी ही फोरम नयालय, फूड विभाग, जीएसटी विभाग को लेटर देकर कुछ लोगों की जांच कराई जाएगी एवं इस तरह के कालाबाजारी एवं टैक्स चोरी को रोकने का प्रयास किया जाएगा।

error: Content is protected !!