बस्तर में भाजपा का चिंतन: नंदकुमार साय बोले-15 साल में 15 सीट पर क्यों आए इसकी चिंता करनी चाहिए, डी. पुरंदेश्वरी ने डिनर टेबल पर डिस्कस किया मिशन 2023 का प्लान…
Impact desk.
31 अगस्त से 2 सितंबर तक भारतीय जनता पार्टी बस्तर में चिंतन शिविर आयोजित कर रही है। पहले दिन भाजपा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शिव प्रकाश, छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह-प्रभारी नितिन नवीन व संगठन महामंत्री बी.एल संतोष बैठकों में शामिल हुए। प्रदेश भाजपा से पूर्व CM डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पार्टी के अध्यक्ष विष्णुदेव साय नजर आए। दिनभर पार्टी के नेता अपनी सियासी रणनीतियों पर चर्चा करते रहे। कुछ के दिलचस्प और सियासी पारे में गर्मी बढ़ाने वाले बयान सामने आए। बैठक के लिए बस्तर संभाग के शहर जगदलपुर के सबसे बड़े एक होटल को चुना गया है।
बैठक में शामिल हुए प्रदेश में बड़े आदिवासी नेता माने जाने वाले डॉ नंदकुमार साय ने पिछली हार को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमें इस बात पर मंथन करना चाहिए कि ऐसी स्थिति क्यों हुई, हम 15 साल सरकार चलाने के बाद 15 सीट पर क्यों आ गए, बीजेपी की लगातार हार क्यों हुई, इन कारणों पर चर्चा के बाद ही आगे की रणनीति बन सकती है.
दिन भर चलती रहे तमाम तरह के सियासी चर्चा के बाद रात के वक्त प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी स्थानीय नेताओं के साथ डिनर करती दिखीं। आमतौर पर इससे पहले रायपुर में रुकने के दौरान वो कुछ चुनिंदा बड़े नेताओं के घर पर भोज पर शामिल होती रहीं हैं। ये पहला मौका था जब वो स्थानीय नेताओं के साथ सार्वजनिक तौर पर डिनर टेबल शेयर कर रहीं थीं।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय नेताओं की निजी जिंदगी, परिवार, पार्टी में उनके काम और समस्याओं पर भी बात की है। कई तरह के फीडबैक प्रदेश प्रभारी तक पहुंचे हैं। माना जा रहा है 2 सितंबर को तय होने वाली रणनीति में इस डिनर डिप्लोमेसी का खासा असर दिखने वाला है।
वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल बोले- हर पांच साल में हम चिंतन शिविर का आयोजन करते हैं। आने वाले समय की कार्ययोजना बनेगी, नक्सलवाद के बढ़ने, धर्मांतरण, सरकार के ख़िलाफ़ बढ़ते आंदोलन, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर चर्चा कर रोडमैप तैयार किया जाएगा।
क्या नेतृत्व बदलेगा, सरोज ने दिया ये जवाब
राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब तक बड़ी बैठकें रायपुर में होती रही हैं अब बस्तर के जरिए दूसरी जगहों पर भी बैठक की शुरुआत कर रहे हैं, इस बैठक में पार्टी की रणनीति पर बात होगी। हार की वजहों पर चर्चा होगी और जीत की रणनीति पर बात होगी। नेतृत्व को लेकर बीजेपी में चल रहे बदलाव की चर्चा पर पर सरोज पांडेय ने कहा कि, बीजेपी में संगठन काम करता है। फ़िलहाल नेतृत्व में किसी तरह के बदलाव की बात नहीं है।