Friday, January 23, 2026
news update
RaipurState News

सभापति प्रमोद दुबे से मुलाकात करने पहुंचे भाजपा दल के पार्षद

रायपुर

रायपुर नगर निगम के भाजपा दल के पार्षद आज सभापति प्रमोद दुबे से मुलाकात करने पहुंचे जहां नेताप्रतिपक्ष मीनल चौबे के नेतृत्व में पत्र सौंपकर सामान्य सभा करने की मांग की गई. नेताप्रतिपक्ष मीनल चौबे, उपनेताप्रतिपक्ष मनोज वर्मा, प्रमोद साहू समेत भाजपा दल के पार्षदों ने पिछले चार महीनों से आमसभा नहीं होने पर सवाल उठाया है.

नेताप्रतिपक्ष मीनल चौबे का कहना था कि लगातार महापौर की अध्यक्षता में MIC की बैठक हो रही है, जिसमें आम जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं की जाती. वहीं हर दो महीने में आमसभा का आयोजन करना था, जो सभापति द्वारा नहीं कराया जा रहा है. जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता की समस्याओं को उठाने का एक ही तरीका होता है, इसीलिए आज पत्र सौंप कर सामान्य सभा करने की मांग की गई है .

वहीं उपनेताप्रतिपक्ष मनोज वर्मा MIC की बैठकों में चर्चा किए जाने वाले विषयों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछली बजट में पानी की समस्या, जलभराव का मुद्दा उठाया गया था. जिसके बाद भी गर्मी में लोगों को पानी की कमी और बरसात में जलभराव का हर साल की तरह सामना करना पड़ा. MIC की बैठक में सिर्फ पैसा बांटने और बाहर घूमने जाने पर चर्चा होती है.

वहीं सभापति प्रमोद दुबे ने कहा है सितंबर के पहले हफ्ते में सामान्य सभा बुलाने के लिए परिपत्र जारी किया गया है. इससे पहले पार्षदों को प्रश्न लगाने 10 दिनों का समय दिया जाएगा. पिछले चार महीनों से सामान्य सभा नहीं होने पर सभापति ने आचार संहिता और चुनाव कारण बताया है, जिसकी वजह से लंबे समय से सामान्य सभा नहीं हो सकी है. हालांकि जल्द से जल्द आदेश पारित कर सितंबर के पहले हफ्ते में सामान्य सभा बुलाई जा सकती है.

क्या हो सकते है सामान्य सभा के मुद्दे
राजधानी के अलग अलग इलाकों में जलभराव, वार्डों की सफाई, पानी की कमी, खराब सड़कें, खराब स्ट्रीट लाइटें, सड़कों में बैठे मवेशी और उनके रख रखाव, कुत्तों की नसबंदी और संडोंगरी में डॉग शेल्टर का निर्माण समेत वार्डों से संबंधित समस्याएं सामान्य सभा में चर्चा का विषय हो सकते हैं.

error: Content is protected !!