Saturday, January 24, 2026
news update
Politics

भाजपा विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने शस्त्र लाइसेंस पर लगी रोक हटाने की मांग

भोपाल
 मध्य प्रदेश में शस्त्र लाइसेंस पर लगी रोक हटाने की मांग की गई है। इसे लेकर बीजेपी विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने शस्त्र लाइसेंस प्रक्रिया शुरू करने और महिलाओं को शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण देने की मांग की है।

शाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ने शस्त्र लाइसेंस पर लगी रोक हटाने की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने सीएम डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। जिसमें कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण वर्तमान में देश मे सेना के शौर्य और पराक्रम के प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से आमजन उत्साहित है और देशभक्ति की बयार पूरे देश मे चल रही है। नागरिकों में स्व का जागरण ओर आत्म रक्षा के भाव और शास्त्र के साथ शस्त्र का भी ज्ञान हो और आत्मरक्षा के लिए शस्त्र भी आवश्यक है।’

बीजेपी विधायक ने आगे लिखा- ‘हमारे समाज का हर नागरिक हमारी बहने भी शस्त्र (बंदूक चलाने) में दक्ष हो इसका प्रशिक्षण भी सरकार की ओर से हो एवं उनके लाइसेंस भी ज़्यादा से ज़्यादा कम रेडक्रास की राशि पर जारी किए जाए, वर्तमान में शासन द्वारा नवीन शस्त्र लाइसेंस जारी नही किये जा रहे हैं। आमजन की भावनाओं के अनुरूप और आत्मरक्षा प्रशिक्षण को सुदृढ़ करने की दृष्टि से नवीन शस्त्र लाइसेंस जारी करने पर लगा प्रतिबंध हटाए जाने की आवश्यकता है।’

पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व का तारीफ
घनश्याम चंद्रवंशी ने अपने पत्र के शुरूआत में पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व का तारीफ की। उन्होंने लिखा कि, ‘प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण वर्तमान में देश में सेना के शौर्य और पराक्रम के प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से आमजन उत्साहित है। देशभक्ति की बयार पूरे देश मे चल रही है। नागरिकों में स्व का जागरण और आत्म रक्षा के भाव और शास्त्र के साथ शस्त्र का भी ज्ञान हो तथा आत्मरक्षा के लिए शस्त्र की भी आवश्यक है।

error: Content is protected !!