Saturday, January 24, 2026
news update
Politics

भाजपा को जल्द ही नया अध्यक्ष मिलने जा रहा है, संगठन को फरवरी तक चयन प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है

नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी को जल्द ही नया अध्यक्ष मिलने जा रहा है. संगठन को फरवरी तक चयन प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव की वोटिंग है और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. ऐसे में बीजेपी का पूरा फोकस दिल्ली चुनाव पर है और जीत के लिए संगठन पूरा जोर लगा रहा है. ऐसे में जेपी नड्डा के अध्यक्ष रहते ही बीजेपी दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. पार्टी सूत्रों का कहना है कि 10 फरवरी से 20 फरवरी के बीच बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है. बीजेपी में संगठन चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. मंडल से लेकर जिला और प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चुने जा रहे हैं.

अभी चुने जा रहे हैं राष्ट्रीय परिषद और प्रदेश परिषद सदस्य
इसके अलावा, राष्ट्रीय परिषद और प्रदेश परिषद के सदस्य भी चुने जा रहे हैं, जो राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे और नए अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. हालांकि, अभी तक सिर्फ चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों का ही चुनाव हुआ है.

आधी राज्य इकाइयों के चुनाव जरूरी
बीजेपी संविधान के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए कम से कम 50 प्रतिशत राज्य इकाइयों में संगठन के चुनाव पूरे होने जरूरी हैं. बीजेपी नेताओं के अनुसार, पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही संगठन चुनाव चल रहा है और इसे समय पर पूरा करा लिया जाएगा. संगठन का कहना है कि सिर्फ महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के कारण सदस्यता अभियान देर से शुरू हुआ है.

नड्डा का कार्यकाल हो गया है पूरा
फिलहाल, जेपी नड्डा ने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. बतौर अध्यक्ष नड्डा का कार्यकाल पिछले साल जनवरी में ही समाप्त हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनका कार्यकाल बढ़ाया गया था.  नड्डा ने फरवरी 2020 में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाला था. वे इस समय मोदी कैबिनेट का हिस्सा हैं और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. नए बीजेपी अध्यक्ष नड्डा की जगह लेंगे. 

error: Content is protected !!