भाजपा ने निभाया दूसरा वादा, जारी हुआ धान के लिए समर्थन मूल्य का आदेश…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सीजी इम्पैक्ट न्यूज़
दंतेवाड़ा, 21 दिसम्बर . सरकार बदलने के बाद जिस दिन का किसानों को बेसब्री से इंतजार था,वह सुबह आ ही गई ।धान के नए समर्थन मूल्य के लिए अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने संबंधितों को निर्देश जारी कर दिया है।और इस तरह से भाजपा ने प्रधानमंत्री आवास के बाद यह दूसरा वादा भी निभा दिया है ।31सौ रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के निर्देश के बाद से खरीदी केंद्रों में रौनक लौट आएगी ।उम्मीद है यह सूचना किसानों तक पहुचने के बाद खरीदी केंद्रों में भीड़ होगी। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा धान खरीदी के लिए आदेश जारी करने में विलंब के कारण केंद्रों में धान की आवक बेहद कम थी ।कुछ केंद्रों में तो बोहनी भी नहीं हुई थी ।
चूंकि अब स्थिति साफ हो गई है लिहाजा अब किसान केंद्रों की ओर रुख करेंगे ।दूसरी ओर धान के खेल में बिचौलियों की भी सुगबुगाहट हैं ।कम कीमत पर धान खरीदकर किसान के टोकन नाम से खाते में रकम अंतरण करने की जुगत में लोग सक्रिय हो जाते हैं ।कई तो ऐसे भी होते हैं जो किसान खाता,आधारकार्ड,एटीएम अपने पास रख लेते हैं और सेटिंग कर केवल एंट्री करवा देते हैं ।18-20रुपये के धान का 31सौ प्राप्त करने के प्रयास के मामले भी आएंगे ।बीते वर्ष भी इस तरह का खेल किया गया था ।अन्य प्रदेश से भी धान को खपा दिया जाता हैं ।हालांकि प्रशासन ने भी इन अवैध कारोबारियों पर नजरें जमा रखी है ।पड़ोसी जिलों में कुछ लोग अवैध धान परिवहन करते पकड़े जाने के समाचार भी मिले थे ।