Saturday, January 24, 2026
news update
Politics

पंजाब में भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर चुनाव प्रचार के लिए गए थे उस दौरान विरोध कर रहे किसान की मौत

पटियाला
लोकसभा चुनाव के बीच पटियाला से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार परनीत कौर का विरोध कर रहे किसानों में से एक की मौत का मामला सामने आया है। किसानों का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस और भाजपा समर्थकों द्वारा धक्का दिए जाने से किसान की मौत हुई है।

जानकारी के मुताबिक, पटियाला से भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर चुनाव प्रचार के लिए राजपुरा के गांव पहुंची थीं। इसी बीच किसान उनका विरोध करने के लिए मौके पर पहुंच गए। इस मारपीट के दौरान एक किसान गिर गया जिसे उसके साथी किसान अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक किसान की पहचान गांव आकड़ी निवासी सुरिंदरपाल (45) के रूप में हुई है।

error: Content is protected !!