Saturday, January 24, 2026
news update
Politics

मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आज अपना नामांकन फॉर्म जमा किया

मंडी
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मंगलवार को अपना नामांकन फॉर्म जमा किया। इस मौके पर उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत का श्रेय मंडी के लोगों को दिया। कंगना के मुताबिक यह मंडी के लोगों का प्यार है जो उन्हें वापस उनके गृहराज्य ले आया। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि वह राजनीति में भी उसी तरह अपनी पहचान बनाएंगी जैसी कि उन्होंने फिल्मों में बनाई है।

कंगना ने बताया, 'मंडी के लोग और मेरे प्रति उनका प्यार मुझे यहां लेकर आया है। हमारे देश की महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं, लेकिन कुछ साल पहले तक मंडी में भ्रूण हत्या के मामले काफी ज्यादा हुआ करते थे। लेकिन आज मंडी की महिलाएं सेना, शिक्षा और राजनीति में हैं।' कंगना ने आगे कहा, 'आज मैंने मंडी लोकसभा सीट से नामांकन जमा किया है। यह मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मुझे मंडी से चुनाव लड़ने का मौका मिला, मैं बॉलीवुड में सफल रही हूं और मुझे उम्मीद है कि राजनीति में भी मैं सफल रहूंगी।'कांग्रेस के बारे में कंगना ने कहा, 'कांग्रेस की देश विरोधी मानसिकता देश के लिए चिंता का विषय है।'

कंगना के साथ उनकी मां आशा रनौत और बहन रंगोली भी आईं थीं। बेटी के राजनीति में आने पर उनकी मां बोलीं, 'लोग यहां कंगना का समर्थन करने आए हैं, निश्चित रूप से जीत हमारी होगी। उसने लोगों के लिए काफी काम किए हैं और आगे भी करेगी।' वहीं इस मौके पर कंगना की बहन रंगोली ने कहा, 'उसके इस नए सफर के लिए मैंने उसे शुभकामनाएं दी हैं। आप देख सकते हैं कि यहां आए लोग किस तरह उसका समर्थन कर रहे हैं।'

कांग्रेस ने मंडी से कंगना के सामने पूर्व मुख्मंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को टिकट दिया है। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए 1 जून को मतदान होगा। 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की चारों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि फिलहाल मंडी सीट कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह के पास है, जिन्होंने भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन के बाद हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी।  

 

error: Content is protected !!