किसानों के लगातार विरोध प्रदर्शन से फरीदकोट से भाजपा उम्मीदवार हंस राज हंस भावुक हो गए, कहा-1 जून तक जिंदा रहा तो…
पंजाब
किसानों के लगातार विरोध प्रदर्शन से फरीदकोट से भाजपा उम्मीदवार हंस राज हंस भावुक हो गए हैं। दरअसल, भाजपा प्रत्याशी मोगा के दौलतपुरा गांव पहुंचे थे, यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए हंस राज हंस भावुक हो गए और कहा कि वह कई बार किसानों के आगे हाथ जोड़ कर माफी मांग चुके है, लेकिन इसके बावजूद उनका विरोध हो रहा है। अगर मैं 1 जून तक जिंदा रहा तो जरूर मिलूंगा, अगर मुझे कुछ हो गया तो मेरी सोच को जिंदा रखना,मेरा सिर किसानों के सामने हाजिर है।
बता दें कि MSP का गारंटी और अन्य मांगों को लेकर किसानों द्वारा पंजाब में बीजेपी उम्मीदवारों के विरोध का ऐलान किया गया है। सिर्फ हंस राज हंस ही नहीं बल्कि बीजेपी के सभी उम्मीदवारों का किसानों द्वारा घेराव करके सवाल-जवाब किए जा रहे है। इतना ही नहीं पंजाब दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों का भी विरोध करने की योजना बनाई है। किसानों का कहना है कि जो भी बीजेपी नेता पंजाब में प्रचार करेगा, उसका विरोध किया जाएगा।