National News

बिहार: बक्सर में गंगा में बहती मिलीं 30 से ज्यादा लाशें, कोरोना से मौत की आशंका से सहमे लोग?

न्यूज डेस्क।

यूपी के हमीरपुर-कानपुर बाद अब बिहार-यूपी सीमा पर बक्सर में गंगा नदी में दर्जनों लाशें दिखाई देने से हड़कंप मचा है। कोरोना से मौत के बाद इन्हें गंगा में बहाने की आशंका से लोग सहमे हुए हैं। यूपी सीमा पर स्थित होने से अधिकारी उधर से ही लाशों के बहकर आने की बात कह रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यूपी के गाजीपुर जिले के बारा गांव से लेकर बक्सर जिले के चौसा श्मशान घाट तक सोमवार को गंगा में तैरती लाशें दिखाई दी। बक्सर के चौसा श्मसान घाट के पास गंगा के उत्तरायणी होने के बाद करीब 30-35 लाशें तैरती हालत में देखी गईं। हांलाकि, ग्रामीण इससे अधिक लाश होने की बात बता रहे हैं। उनका कहना है कि कोविड संक्रमितों के मर जाने के बाद बहुत लोग जलप्रवाह कर चले जा रहे हैं, जो लाशें बाद में किनारे पर लग जा रही हैं।

वहीं, डीएम अमन समीर ने इस मामले के उजागर होने के बाद शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया है। उनका कहना है कि यूपी की ओर से लाशें बहकर सीमा में आ गई हैं। बताया गया है कि चौसा श्मशान घाट के पास स्थानीय लोगों ने सुबह में अधिक संख्या में लाशों को तैरते हुए देखा। कुछ लाशें सड़ी-गली अवस्था में भी थीं। इससे दुर्गंध आ रही थीं। श्मशाान घाट के आसपास के लोगों का रहना मुश्किल हो गया था।

इसपर इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। डीएम ने लाशों के बारे में पता लगाने के लिए सदर एसडीओ केके उपाध्याय को भेजा। सदर एसडीओ ने वहां जाकर गाजीपुर के सेवराईं के एसडीओ के साथ मिलकर घाट का निरीक्षण किया। घाट पर करीब 30 से 35 लाशों को देखा गया।

इसके बाद डीएम ने बताया कि गाजीपुर की ओर से लाशें तैरते हुए इधर घाट पर किनारे लग गई हैं। किसी स्थानीय की लाश होने की पुष्टि नहीं हो पा रही है। वहीं, सेवराई एसडीएम रमेश मौर्या का कहना है कि गाजीपुर की सीमा में गंगा के किनारे कोई शव नहीं मिला है। गंगा के किनारे के गांवों में एक -दो शव होने की सूचना मिली थी। इसका पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *