Friday, January 23, 2026
news update
Big newsDistrict DantewadaNaxal

दंतेवाड़ा में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामायाबी… 3 लाख का इनामी नक्सली मारा गया…

इंपैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा: जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत बड़ी सफलता मिली है. तुमकपाल के जंगल में सुरक्षाबलों ने तीन लाख के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया है. पुलिस को मौके से नक्सली साहित्य और टिफिन बम मिला है. इसके साथ पुलिस को पिस्टल और डेटोनेटर भी मिला है.

डीआरजी के जवानों ने की कार्रवाई

यह कार्रवाई डीआरजी जवानों ने की है. गश्त पर निकले जवानों ने इस इनामी नक्सली को ढेर किया है. जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा से गश्‍त पर कटेकल्याण थाना क्षेत्र में डीआरजी की टीम निकली थी. वहीं तुमकपाल के जंगलों में डीआरजी जवानों और नक्सली के बीच फायरिंग शुरू हो गई. यहां करीब 15 की संख्या में नक्सली थे. लेकिन सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस फायरिंग में एक नक्सली की मौत हो गई. सभी नक्सली जान बचाकर भाग निकले.

तीन लाख का इनामी नक्सली ढेर

सर्चिंग के बाद पुलिस को एक पिस्टल, पांच किलो का एक आईईडी और वर्दी बरामद हुआ है. इसके अलावा नक्सल साहित्य और दैनिक उपयोग का सामान भी मिला है. मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान लखमा कवासी के तौर पर हुई है. वह कोडोपाल थाना के कटेकल्याण का निवासी है. दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इसकी पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि नक्सली कवासी पर तीन लाख का इनाम घोषित था.

error: Content is protected !!