Big news

महिला मंत्री का बड़ा बयान : कोई साबित कर दे की मैंने पैसे लेकर ट्रांसफर-पोस्टिंग की, तो दे दूंगी इस्तीफा…

इंपैक्ट डेस्क.

राजस्थान में ट्रांसफर-पोस्टिंग में पैसे लेने की बात पर सियासत जारी है। पांच दिन पहले ही लालसोट विधायक और मंत्री परसादी लाल मीणा ने विधायकों द्वारा कार्यकर्ताओं से पैसे लेने पर टिप्पणी की थी। अब महिला एवं विकास मंत्री ममता भूपेश ने ट्रांसफर और पोस्टिंग में पैसे लेने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

मंत्री परसादी लाल मीणा ने पांच दिन पहले कार्यकर्ताओं के बीच विधायकों को नसीहत दी थी कि ‘कार्यकर्ताओं से पैसा लिया तो वे धुआं उड़ा देंगे’। अब गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री और सिकराय से विधायक ममता भूपेश ने इशारों-इशारों में कार्यकर्ताओं पर पैसे लेकर ट्रांसफर-पोस्टिंग कराने का आरोप लगा दिया है। भूपेश ने कहा कि ‘कई कार्यकर्ता अपने रिश्तेदारों के ट्रांसफर करवाते हैं। खुले मंच पर सबसे कहना चाहती हूं कि अगर मैंने किसी से पैसा लिया हो तो कोई साबित कर दे। यहां खाली कागज पड़े हुए हैं, अभी मंत्री और विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगी।

कार्यकर्ताओं को सुनाई खरी-खरी
दौसा के सिकराय में शनिवार को कार्यकताओं को महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने खरी-खरी सुनाई। भूपेश ने कहा कि गांव की एक महिला का फोन आया। जिसने कहा कि पति मास्टर है। ट्रांसफर के लिए 6 महीने से आपके कार्यकर्ता को पैसे दे रखे हैं। फिर भी काम नहीं हुआ। 90 प्रतिशत उन कर्मचारियों से मैं खुद फोन पर बात करती हूं। उनमें से कई की सच्चाई सामने आ चुकी है, यह गलत बात है।’
‘ट्रांसफर-पोस्टिंग में मैंने पैसा लिया अगर ये साबित हुआ तो दे दूंगी इस्तीफा’

मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि खुले मंच पर सबसे कहना चाहती हूं कि अगर मैंने ट्रांसफर-पोस्टिंग की एवज में किसी से पैसा लिया हो तो कोई साबित कर दे, यहां खाली कागज पड़े हुए हैं। अभी मंत्री और विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगी। कड़वी बात बोलूंगी तो बुरा लगेगा लेकिन इंजेक्शन कड़वा लगेगा, तभी सही इलाज होगा।

मंत्री ममता भूपेश ने कार्यकर्ताओं से कहा कि ‘यह धंधा बंद करो भैया। आप भी अपने आप को रोको। हममें ही कमियां नजर आती हैं तो आप लोगों की कमियां किससे कहेंगे? मैंने ट्रांसफर कराए। सब कर्मचारियों की लिस्ट बनाकर फोन करके पूछा कि आप सब कार्यकर्ताओं को एक-एक करके जयपुर बुलाऊंगी, तब जाकर सच्चाई सामने आएगी।