Saturday, January 24, 2026
news update
Sports

WWE क्लैश इन पेरिस में बड़ा झटका: नाओमी की प्रेग्नेंसी से विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच कैंसिल

न्यूयॉर्क

WWE क्लैश इन पेरिस इवेंट फैंस के लिए भरपूर एक्शन लेकर आ रहा है। यह शो फ्रांस में WWE इतिहास की सबसे बेहतरीन शो के रूप में जाना जा रहा है। हालांकि, इस इवेंट का पहला घोषित मैच रद्द हो गया है, क्योंकि विमेंस वर्ल्ड चैंपियन नाओमी ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद चैंपियनशिप छोड़ दी है। जिसके कारण फैंस को भले ही निराशा हुई, लेकिन WWE के अन्य मुकाबले काफी रोमांचक हैं।

चैंपियनशिप पर अब किसका हक
नाओमी के जाने से यह सवाल खड़ा हो गया है कि खाली हुई चैंपियनशिप का क्या होगा। इस टाइटल के लिए पहले स्टेफनी वेकर का मुकाबला नाओमी से होने वाला था। वेकर ने इवोल्यूशन में बैटल रॉयल जीतकर यह मौका हासिल किया था। हालांकि, मैच रद्द होने के बावजूद वेकर पहले ही यूनाइटेड किंगडम पहुंच चुकी हैं, जिससे यह साफ होता है कि WWE इस मैच को पूरी तरह से रद्द नहीं करेगा। वेकर अभी भी खाली टाइटल के लिए मुकाबला करेंगी, लेकिन उनकी प्रतिद्वंद्वी का नाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है। संभावना है कि इसकी घोषणा रॉ के आगामी एपिसोड में की जाएगी।

शो में होने वाले अन्य बड़े मुकाबले
क्लैश इन पेरिस में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के अलावा कई और बड़े मैच भी होने वाले हैं। जिसमें जॉन सीना का मुकाबला सोशल मीडिया स्टार लोगन पॉल से होगा। रोमन रेंस अपनी रेसलमेनिया XL की हार के बाद पहली बार सिंगल्स मैच में वापसी करेंगे, जहां वह ब्रॉन्सन रीड का सामना करेंगे। पूर्व दोस्त और अब दुश्मन बन चुके शेमस और रुसेव के बीच एक बड़ा डोनीब्रुक मैच होगा, जिससे उनकी दिलचस्प दुश्मनी का अंत होगा।

शो का मुख्य आकर्षण WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए होने वाला फेटल फोर-वे मैच होगा। इस मैच में चैंपियन सैथ रॉलिंस अपने टाइटल को जे उसो, सीएम पंक और एलए नाइट के खिलाफ डिफेंड करेंगे। यह इवेंट एक्शन और ड्रामा से भरपूर होने वाला है, जिसमें फैंस को कई बड़े मुकाबले और चौंकाने वाले नतीजे देखने की उम्मीद है।

 

error: Content is protected !!