District bilaspur

बड़ी खबर : साकरा जोक हत्याकांड के दोषियों को मिलेगी सजा… सीबीआई करेगी मामले की जांच…

इंपैक्ट डेस्क.

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने महासमुंद जीके के ग्राम सांकरा जोक में हुए हत्याकांड की सीबीआइ जांच का आदेश दिया है। करीब चार साल पहले महासमुंद जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों की जघन्य हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए सी बीआई जाँच की मांग स्वीकार कर ली है । इसके साथ ही जस्टिस गौतम भादुड़ी ने मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। महासमुंद जिले के सांकरा जोंक ग्राम में बीते 31 मई 2018 को उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित घर में घुसकर पांच आरोपियों ने एनएम कार्यकर्ता योगमाया साहू , पति चेतन साहू ,बच्चों तन्मय और कुणाल कि हत्या कर दी थी। मामले में महासमुंद पुलिस ने पहले आरोपी सुरेश खूंटे तत्कालीन सरपंच को ही प्रार्थी बना दिया था। बाद में किशनपुर और रामपुर के रहने वाले धर्नेंद्र बरिहा ,सुरेश , अखन्डल प्रधान ,फूल सिंह यादव गौरिशंकर केवर्त को गिरफ्तार किया गया था।