बड़ा फैसला : केंद्र सरकार ने नेहरू संग्रहालय का नाम बदलने का लिया फैसला… जानें क्या होगा नया नाम…
इंपैक्ट डेस्क.
भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक में आज दो बड़े फैसले लिए गए। इसके तहत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नेहरू संग्रहालय का नाम बदलने का फैसला किया है। अब इसे पीएम म्यूजियम के नाम से जाना जाएगा। इस संग्रहालय में देश के सभी 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों की यादों को सहेजा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर जयंती यानी 14 अप्रैल को इसका उद्घाटन करेंगे।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बैठक के दौरान पीएम मोदी ने सभी सांसदों से कहा कि एनडीए सरकार ने 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को स्वीकार करने के लिए यह कदम उठाए गए हैं। पीएम ने कहा कि हम सभी पीएम के योगदान को मान्यता देना चाहते हैं। प्रधानमंत्री संग्रहालय में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के कार्यों को दिखाया गया है। वहीं इसी बैठक में पीएम मोदी ने सभी सांसदों से कहा कि वे 6 से 14 अप्रैल के बीच सांसद सामाजिक न्याय के लिए जगह-जगह बैठकें करें।