Saturday, January 24, 2026
news update
International

न्यूक्लियर साइट्स को बड़ा डैमैज… पहली बार ईरान ने माना कितना हुआ नुकसान

तेहरान/वॉशिंगटन

ईरान ने पहली बार स्वीकार किया है कि कि अमेरिका के हवाई हमलों में उसकी परमाणु सुविधाओं को महत्वपूर्ण नुकसान हुआ है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघई ने अल जजीरा से बात करते हुए इसकी पुष्टि की है। बाघई ने कहा, 'हमारे परमाणु प्रतिष्ठानों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है, यह निश्चित है।' ईरानी प्रवक्ता ने इसके अलावा कोई अधिका जानकारी नहीं दी, लेकिन यह अमेरिकी बमवर्षक विमानों के हमले के बाद प्रभाव को लेकर तेहरान की पहली पुष्टि है।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई ने पहली बार इस बात की पुष्टि की है कि सप्ताहांत में हुए अमेरिकी हमलों से देश के परमाणु प्रतिष्ठान ‘बुरी तरह से क्षतिग्रस्त’ हुए हैं।‘अल जजीरा’ से बात करते हुए बाघेई ने यह टिप्पणी की है। हालांकि उन्होंने परमाणु ठिकानों को हुए नुकसान पर विस्तार से जानकारी देने से इनकार कर दिया।

बाघेई ने स्वीकार किया कि  अमेरिकी बी-2 बमवर्षकों द्वारा बंकर-बस्टर बम गिराए जाने से काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे परमाणु प्रतिष्ठानों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है।’’ बता दें कि अमेरिकी सेना ने ईरान में तीन परमाणु सुविधा केंद्रों- नतांज़, फ़ोर्डो और इस्फ़हान पर रविवार (22 जून) को 30 हजार पाउंड के बंकर-बस्टर बम गिराने के लिए अपने बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स को तैनात किया था।
ट्रंप ने लिया युद्ध रोकने का श्रेय

ईरान का यह कबूलनामा देश के परमाणु कार्यक्रम के 'विनाश' की कई रिपोर्टों की पृष्ठभूमि में आया है। इससे पहले दिन में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान और इजरायल के बीच युद्ध को समाप्त करने का श्रेय लेते हुए उस 'सफलता' का जश्न मनाया। हेग में पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि ईरान-इजरायल के युद्ध में अमेरिका के शामिल होने और ईरानी ठिकानों पर बंकर बस्टर बम गिराने के उनके फैसले ने ही युद्ध को समाप्त कराया है।

ट्रम्प ने अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी द्वारा प्रारंभिक आकलन की रिपोर्टों को भी खारिज कर दिया और कहा कि निष्कर्ष "अनिर्णायक" थे। रिपोर्ट में कहा गया था कि अमेरिकी हमलों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को केवल महीनों के लिए पीछे धकेल दिया है।
ईरान अब नहीं बढ़ा पाएगा संवर्धन कार्यक्रम: ट्रंप

ट्रंप ने हेग में संवाददाताओं से कहा कि विपरीत इंटेलिजेंस इनपुट के बावजूद उन्होंने ईरानी ठिकानों पर हमले के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा, "खुफिया जानकारी बहुत स्पष्ट और निर्णायक नहीं थी। खुफिया जानकारी कहती थी कि हम नहीं जानते। यह बहुत गंभीर हो सकता है। यह विनाशकारी है लेकिन अब ईरान के परमाणु कार्यक्रम को दशकों पीछे धकेल दिया गया है।" उन्होंने यह कहते हुए भी विश्वास जताया कि तेहरान अपनी परमाणु सुविधाओं को फिर से बनाने की कोशिश नहीं करेगा और इसके बजाय सुलह की दिशा में एक कूटनीतिक रास्ता अपनाएगा।

सीआईए चीफ का भी आया बयान

इस बीच अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के प्रमुख ने कहा है कि अमेरिकी हमलों ने ईरान की परमाणु सुविधाओं को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर किया है और उसे कई साल पीछे धकेल दिया है। सीआईए निदेशक जॉन रैटक्लिफ ने कहा कि प्रमुख स्थलों को नष्ट कर दिया गया है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है।

ईरान ने की अमेरिकी हमले की निंदा

वहीं, ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अलजजीरा से बात करते हुए अमेरिकी हवाई हमलों की निंदा की और इसे अंतरराष्ट्रीय कानून, नैतिकता और कूटनीति के लिए एक हानिकारक झटका बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ईरान ने बातचीत बंद नहीं की है। बाघई ने कहा, वे बातचीत और कूटनीति की बात कर रहे हैं, लेकिन आक्रामकता भी कर रहे है। इन विरोधाभासों ने केवल और अधिक समस्याएं ही पैदा की हैं।

error: Content is protected !!