बिग ब्रेकिंग : IAS समीर विश्नोई को ED ने 14 दिन की रिमांड पर मांगा तो कोर्ट ने दिए 8 दिन…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।
प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। यहां उनको 14 दिनों की रिमांड पर मांगा था। कोर्ट ने 8 दिनों की रिमांड दी है। ईडी ने कोर्ट में बताया समीर विश्नोई के घर में 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा और 47 लाख रुपए नगद मिले हैं।
ईडी पास जब्त सोना की कीमत 2 करोड़ 20 लाख रुपए बताई जा रही है। इधर बचाव पक्ष ने ईडी की कार्रवाई को गलत बताया है। गिरफ्तारी को भी अवैध बताया है। उनका कहना है कि आय से अधिक संपत्ति का मामला तो आईटी का है।
इसमें ईडी का क्या काम। समीर विश्नोई को कोर्ट में पेश करने से पहले मेकाहारा में उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया। उनके अलावा कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी की गिरफ्तारी हुई है। इनके लिए भी ईडी 14 दिनों की रिमांड मांग कीथी जिस पर उन दोनों को भी 8 दिनों के लिए ईडी को रिमांड पर दिया गया है।