Friday, January 23, 2026
news update
RaipurState News

भिलाई में कांग्रेस को बड़ा झटका, 1200 कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल

भिलाई

लोकसभा चुनाव की आहट के बीच दुर्ग में कांग्रेस को झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी के विभिन्न विंग से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं की संख्या 1200 बताई जा रही है. इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को लेकर बीजेपी के नेता गदगद हैं.

दुर्ग में किन क्षेत्रों से नेता बीजेपी में हुए शामिल: दुर्ग में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के क्षेत्र की बात करें तो सबसे ज्यादा भिलाई नगर से नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. इसेक अलावा वैशाली नगर विधानसभा और अहिवारा क्षेत्र से भी कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं. कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में प्रवेश का यह कार्यक्रम भिलाई के निजी होटल में रखा गया. इस प्रवेश कार्यक्रम की अगुवाई दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल ने की. उनके साथ बीजेपी के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा भी इस दौरान मौजूद रहे.

    "1200 कार्यकर्ता और नेता जो विभिन्न समाज से आते हैं. ये कांग्रेस के पदाधिकारी थे अब ये कार्यकर्ता बनकर भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल हुए हैं. मैं उनका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं. इस प्रवेश कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के 30 से ज्यादा लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं.": विजय बघेल, दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी

कांग्रेस से जो नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं उनमें से कई नेता अपने अपने क्षेत्र में प्रभावशाली है. बीजेपी को इसी बहाने उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव में ये नेता उनकी बैतरणी पार लगा सकते हैं. बीजेपी नेता इस प्रवेश कार्यक्रम के आधार पर जीत का दावा कर रहे हैं.

error: Content is protected !!