Saturday, January 24, 2026
news update
Politics

चुनाव से पहले बड़ा दांव : छत्तीसगढ़ में AAP की सरकार बनी, तो भूपेश सरकार से भी ज्यादा दाम पर होगी धान की खरीदी…

इम्पैक्ट डेस्क.

राजधानी रायपुर में आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त 4300 पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। आप के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने पदाधिकारियों को में विधानसभा चुनाव को लेकर जोश, उमंग और उत्साह भरा। इस दौरान पाठक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यदि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, तो छत्तीसगढ़ में वर्तमान से भी ज्यादा रुपए में धान की खरीदी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि बिलासपुर में 2 जुलाई को महारैली होगी। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे। इनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी इस महारैली में शामिल होंगे। उन्होंने नए पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप के पास संसाधन कम होंगे। इसके बावजूद राजनीति में कूद रहे हैं। राजनीति का मार्ग संघर्ष से जुड़ा हुआ है। ये अद्भुत दृश्य है। यहां जितने बैठे हैं सब देने आए हैं, लेने कोई नहीं आया है। शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ बनने के बाद बीजेपी और कांग्रेस को बार-बार मौका मिला, जिसके बाद बारी-बारी से दोनों ने छत्तीसगढ़ को जमकर लूटा।

‘दिल्ली सरकार बेहतर काम कर सकती है,तो अन्य सरकारें क्यों नहीं?’
डॉ. पाठक ने कहा कि जब केजरीवाल को एक मौका मिलने के बाद स्कूल अच्छा करते सकते हैं तो भाजपा और कांग्रेस को जब इनती बार मौका मिला तो क्यों नहीं कर सकती है? दिल्ली के स्कूल देखिए, वहां के बच्चे अफसर, डॉक्टर, इंजीनियर और आईआईटी जा रहे हैं, लेकिन, भूपेश सरकार जिला के स्कूलों की रंगाई-पुताई कराकर चमका कर आत्मानंद स्कूल बना दिए, लेकिन स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई का कोई ठिकाना नहीं है, बड़ी संख्या में बच्चे में फेल हुए। मैं सीएम को कहना चाहता हूं दुनिया बहुत आगे बढ़ चुकी है। पोस्टर और होल्डिंग लगाने से लोग बुद्धू बनने वाले नहीं है। उन्होंने कहा, भूपेश बघेल को ये नहीं पता कि अंग्रेजी मीडियम स्कूल में हिन्दी मीडियम के गुरुजी पढ़ा रहे हैं। 

‘सीजीपीएससी भर्ती परीक्षा में भ्रष्टाचार हुआ’

सांसद पाठक ने कहा कि पीएससी भर्ती परीक्षा में भ्रष्टाचार हुआ। जान-पहचान और अफसरों के बच्चों को फर्जीवाड़ा करके भर्ती किया गया। प्रदेश के युवाओं को नौकरी तो नहीं दिया, लेकिन इस परीक्षा को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया। प्रदेश में सभी वर्गों की हालत खराब है। धान खरीदी को लेकर डॉ. पाठक ने कहा, आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ में वर्तमान से ज्यादा पैसों में धान खरीदी होगी। भूपेश सरकार ने अबतक न नौकरी दिया, न सड़क बनाए, बस भ्रष्टाचार बहुत अच्छा किया है। कोई विभाग ऐसा नहीं है, जिसमें कमीशन न बंधा हो। मैं सीएम को कहना चाहता हूं, दुनिया बहुत आगे बढ़ चुकी है। पोस्टर और होल्डिंग लगाने से लोग बुद्धू बनने वाले नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने सभी नेताओं को खत्म कर दिया। उनका सिर्फ एक ही काम है, कैसे कांग्रेस को खत्म करूं।

error: Content is protected !!