Saturday, January 24, 2026
news update
Big news

शिक्षा निदेशालय का बड़ा ऐलान : अब शिक्षकों को देनी होगी गणित की परीक्षा…

इम्पैक्ट डेस्क.

शिक्षा निदेशालय ने मिशन गणित के तहत शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत सरकारी स्कूल के शिक्षकों की गणित की परीक्षा होगी। इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है। प्रतियोगिता में सभी सहायक शिक्षक, टीजीटी गणित और पीजीटी गणित शिक्षक हिस्सा लेंगे। शिक्षकों को कम से कम प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक श्रेणी के एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेना अनिवार्य है। यह प्रतियोगिता स्कूल, क्षेत्रीय, जिला और राज्य स्तर पर आयोजित की जा रही है। स्कूल स्तर पर इसकी शुरुआत हो चुकी है। जबकि राज्य स्तर पर अगस्त में प्रतियोगिता होगी।

सर्कुलर के अनुसार, टीएलएम शिक्षण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जामा मस्जिद स्थित राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर-1 के प्रधानाचार्य गय्यूर अहमद ने बताया कि गणित शिक्षकों की क्षमता उभारने को लेकर यह प्रतियोगिता होती है। इसमें शिक्षक शिक्षण अधिगम सामग्री को तैयार करते हैं। बेहतर सामग्री को शिक्षण के लिए दूसरे शिक्षकों से साझा किया जाता है ताकि छात्रों में गणित की समझ आसानी से विकसित की जा सके। 

error: Content is protected !!