बजट में बड़ा ऐलान : Incom tax में कोई छूट नहीं… क्रिप्टो से होने वाली आय पर 30 फीसदी टैक्स…
इंपैक्ट डेस्क.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश कर रही हैं। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। इनमें पीएम आवास योजना से लेकर 1486 अनुपयोगी कानूनों को खत्म करने तक का एलान किया गया। वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण ने अपना चौथा बजट पेश करते हुए अब तक ये प्रमुख बातें कहीं ।
प्रमुख घोषणाएं एक नजर में
– क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली आय पर 30 फीसदी का टैक्स देना होगा।
– 1486 अनुपयोगी क़ानूनों को खत्म किया
– पीएम गतिशक्ति परियाजोना को अगले तीन सालों में आगे बढ़ाने का लक्ष्य है
– किसानों के लिए बजट में कई घोषणाएं हैं
– MSP सीधे किसानों के खाते में जाएगी
– गंगा किनारे 5 किमी के दायरे में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा
– 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत रेलें अगले तीन सालों में चलाई जाएंगी
– पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनाए जाएंगे।
– आईटीआर में गड़बड़ी सुधारने के लिए दो साल का समय दिया गया