Saturday, January 24, 2026
news update
Big newsDistrict bilaspur

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई… 2 लाख रूपए के 177 नग सागौन चिरान सहित 18 नग अन्य प्रजाति के लकड़ी जब्त…आरोपी फ़रार…

इंपैक्ट डेस्क.

बिलासपुर। bilaspur  वन विभाग forest department  ने बिलासपुर वन मंडल अंतर्गत तखतपुर वन परिक्षेत्र के सोनबंधा गांव में छापामार कार्रवाई कर एक आरोपी के घर से लगभग 2 लाख रूपए मूल्य के 195 नग सागौन आदि लकड़ी के चिरान सहित एक नग विद्युत मोटर की जब्ती की है।

यह कार्रवाई प्रधान मुख्य वन संरक्षक तथा वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में वनमंडलाधिकारी कुमार निशांत के निर्देशन में गठित विभागीय टीम द्वारा पुलिस की मदद से की गई।

जब्त सामग्री में 177 नग सागौन चिरान तथा 18 नग अन्य प्रजाति के लकड़ी के चिरान शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अपराध अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी वर्तमान में फरार है।

error: Content is protected !!