Madhya Pradesh

भोपाल जिला राजधानी मे आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही

भोपाल

 भोपाल राजधानी से जहा कलेक्टर कौसलेन्द्र विक्रम सिंह एवं जिला आबकारी सहायक आयुक्त दीपम रायचुरा के निर्देश अनुसार आबकारी जिला कंट्रोलर श्री एच एस गोयल ने अवैध तरीके से पीला रहे होटलों एवं ढाबो मे शराब उन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 23 प्रकरण दर्ज किये हे, आबकारी कंट्रोलर श्री गोयल और जिला आबकारी बल ने बैरागढ़ एवं गांधीनगर क्षेत्र के कई होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट मे दबिश दी जहा अवैध तरीके से मदिरापान कराने वाले होटल मालिक/संचालकों पर मामला दर्ज किया है जिसमे वाटर विले, मोक्ष क्लब, एवर ग्रीन, बिग डैडी, न्यू विक्की ढाबा, हाउस आफ डेलिसी शामिल है जिला कंट्रोलर गोयल ने बताया ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

error: Content is protected !!