Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

भोपाल का धार्मिक आयोजन एक शाम छींद वाले दादाजी के नाम

पूर्व 1190 वितरित राम का आधार रामायण वितरण योजना के तहत रामचरित मानस अर्थ सहित भी भेंट की जाएगी   
भोपाल
पूर्व पाठों के 1293 महानुभावों की भांति नवम्बर संपूर्ण माह में जिन सनातन धर्म प्रेमियों के जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगांठ की तिथियां हैं उन लगभग 44 लोगों को सम्मानित किया जाएगा । आपके परिवार में अगर किसी के जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगांठ की तिथियां हो तो कृपया सूचित करने का कष्ट करें।  

प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाली श्रृंखला संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन 8 नवंबर 2025 को समय शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे के मध्य श्री परशुराम मंदिर शिवाजी नगर भोपाल* में किया गया है।  देव उठनी एकादशी एवं तुलसी विवाह के उपरांत पाठ का आयोजन है इस पावन पर्व के संयोग के कारण 101 तुलसी की माला गौमुखी सहित उपस्थित सनातन धर्म प्रेमियों को पूर्व की भांति श्री सुंदरकांड पारिवारिक मंडल द्वारा भेंट की जाएगी। आप सभी सपरिवार आमंत्रित हैं।

error: Content is protected !!