Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

कनॉट प्लेस की तर्ज पर डेवलप होगा भोपाल का न्यू मार्केट, स्मार्ट सिटी में जाएंगी 200 दुकानें

भोपाल 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का न्यू मार्केट अब राखी से दशहरा, दिवाली का बाजार स्ट्रीट हॉकर्स, दुकानों और ग्राहकों की भीड़ में उलझा हुआ नजर नहीं आएगा। गलियों में दुकान सजाने वाले 200 हॉकर्स को स्मार्ट सिटी के पास मौजूद खाली जमीन पर बसाने की सहमति बना ली गई है। न्यू मार्केट को कनॉट प्लेस की तर्ज पर डेवलप करने के लिए प्रशासन नगर निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी ने ये फैसला लिया है।

कुछ दिन बाद राखी का त्योहार आने वाला है, प्रशासन और स्मार्ट सिटी कंपनी इससे पहले अटल पथ के पास मौजूद और खाली पड़े स्थल को इन हॉकर्स के लिए तैयार करने जा रही है। हॉकर्स यहां 200 काउंटर लगाकर अपना बाजार सजा सकेंगे। न्यू मार्केट के व्यापारी संगठन होकर और स्मार्ट सिटी कंपनी के बीच यह सहमति बनाई गई है। एसडीएम टीटी नगर अर्चना शर्मा ने महापौर मालती राय के साथ अटल पथ के पास खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण कर जमीनें चिन्हित की हैं।

स्मार्ट सिटी कंपनी करेगी डेवलपमेंट
टीटी नगर के 342 एकड़ एरिया को एरिया बेस्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत विकसित किया गया है। यहां ज्यादातर प्लॉट अभी खाली पड़े हुए हैं। निवेशकों के इंतजार में स्मार्ट सिटी कंपनी फिलहाल यहां कोई मेंटेनेंस नहीं कर रही है। एसडीएम और महापौर की पहल के बाद स्मार्ट सिटी कंपनी ने अपनी सहमति दे दी है।

व्यापारियों से संघर्ष, ग्राहक परेशान
न्यू मार्केट में मौजूद दुकानदार कई बार गलियों में बैठने वाले वेंडर्स की शिकायत कर चुके थे। व्यापारियों का आरोप था कि इससे उनका व्यापार प्रभावित होता है और ग्राहकों को परेशानी होती है, वहीं रोजी रोटी कमाने की मांग लेकर वेंडर्स भी अपनी बात रखते थे जिससे कई बार विवाद और संघर्ष की नौबत आ चुकी है।

दोनों वर्गों को फायदा पहुंचेगा
न्यू मार्केट व्यापार संरक्षण समिति के अध्यक्ष सतीश गंगराड़े ने कहा कि न्यू मार्केट के व्यापारी काफी समय से नो हॉकर्स जोन, नो व्हीकल जोन की मांग करते आ रहे हैं। यदि स्मार्ट सिटी में हॉकर्स कार्नर विकसित होता है तो इसका हम स्वागत करते हैं। इससे उन व्यापारियों का व्यापार भी बढ़ जाएगा साथ ही न्यू मार्केट अतिक्रमण मुक्त हो जाएगा। ग्राहकों को इससे काफी सुविधा मिलेगी।

200 हॉकर्स को स्मार्ट सिटी कंपनी की रिक्त जमीन पर बसाने की सहमति
एसडीएम अर्चना शर्मा का कहना है कि, न्यू मार्केट के लगभग 200 हॉकर्स को स्मार्ट सिटी कंपनी की रिक्त जमीन पर बसाने की सहमति बना ली गई है। राखी के त्योहार से ही ये पहल की जा रही है। महापौर ने भी स्थल का निरीक्षण कर निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!