Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

भोपाल में शर्मनाक मामला: शादीशुदा महिला का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, FIR दर्ज

भिलाई
छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले के स्मृतिनगर क्षेत्र से एक शर्मनाक सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है। यहां एक आरोपी ने शादीशुदा महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और पैसों की मांग करते हुए जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गणेश रुंगटा के खिलाफ धारा 308, 64(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
 
क्या है पूरा मामला? 
स्मृतिनगर चौकी पुलिस के अनुसार, आरोपी गणेश रुंगटा की महिला से पहले से पहचान थी। इसी पहचान का फायदा उठाते हुए आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू किया। उसने कहा कि उसके पास महिला का एक अश्लील वीडियो है और यदि उसने पैसे नहीं दिए तो वह इसे सार्वजनिक कर देगा। जब महिला पैसे देने के लिए आरोपी से मिलने पहुंची, तो आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण किया और जबरन संबंध बनाए। घटना के बाद पीड़िता ने साहस दिखाते हुए अपने परिजनों को सबकुछ बताया। परिजनों की मदद से महिला ने स्मृतिनगर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस की कार्रवाई
शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी गणेश रुंगटा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस टीमों ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को आरोपी के ठिकाने की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। 

पुलिस ने चेतावनी देने के साथ की अपील
पुलिस ने इस घटना को समाज के लिए चेतावनी बताया है। अधिकारियों का कहना है कि सेक्सटॉर्शन और ब्लैकमेलिंग जैसे अपराध बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन ऐसे मामलों में पीड़ितों को डरना नहीं चाहिए, बल्कि तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए।  पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस तरह के अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और पीड़ितों को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा। 

error: Content is protected !!