Breaking NewsRaipur

भिलाई टाउनशिप की पानी टंकियों के निर्माण हेतु भूमि-पूजन संपन्न

भिलाई.
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग द्वारा, सेक्टर 4 मेंटेनेंस आफिस के सामने के मैदान में टाउनशिप की 4 नई पानी टंकियों के निर्माण हेतु 19 जनवरी को भूमिपूजन किया गया। जिसका औपचारिक तरीके से विधिवत भूमि पूजन, भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने पूजा पाठ कर सांकेतिक रूप से खुदाई कर निर्माण कार्य की शुरूवात की।

इस भूमि पूजन में, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) अनुराग उपाध्याय एवं उप महाप्रबंधक (एनबीसीसी) शैलेश कुमार विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) जे वाय सपकाले, महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएं विभाग) विजय कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्रीमती राधिका एस श्रीनिवासन, महाप्रबंधक (ईडी पी एंड ए सचिवालय) एच शेखर, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं विभाग) विष्णु कुमार पाठक एवं उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं विभाग) डी सी सिंह सहित नगर सेवा विभाग के विभिन्न सेक्शन के कार्मिकगण उपस्थित थे। चारो पानी टंकी के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी, सार्वजानिक क्षेत्र की एक ईकाई, एनबीसीसी को दी गई है। इसमें सेक्टर-4 में दो तथा सेक्टर 1 व 5 में एक-एक पानी टंकी का निर्माण करना शामिल है। निर्माण कंपनी द्वारा उक्त कार्य को 9 महीने में पूर्ण किया जायेगा। प्रत्येक पानी टंकी की क्षमता 1875 क्यूबीक मीटर है।