Friday, January 23, 2026
news update
Movies

भक्ति राठौड़ ने फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग पूरी की

मुंबई

अभिनेत्री भक्ति राठौड़ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। अनिल शर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘जर्नी’ की शूटिंग पूरी कर ली गयी है। फिल्म ‘जर्नी’ में, भक्ति ने मंजरी की चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाई है। भक्ति राठौर ने बताया,अनिल शर्मा प्रोडक्शंस मेरे लिए दूसरे घर की तरह है।

‘गदर 2’ में उनके साथ मेरे सहयोग के बाद से, अनिल शर्मा ने मेरे साथ परिवार की तरह व्यवहार किया है। वह वास्तव में दर्शकों की नब्ज को समझते हैं, और मुझें आशा है कि इस परियोजना के साथ हमारे प्रयास जनता को पसंद आएंगे। यह शूटिंग का आखिरी दिन था जो मेरे लिए थोड़ा भारी था। फिल्म का सेट हमेशा घर जैसा लगता है और क्रू परिवार जैसा। नाना पाटेकर के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव था। इस यात्रा को समाप्त करते हुए मैं भावुक महसूस कर रही हूं और अब, हम बड़े पर्दे पर दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अनिल शर्मा द्वारा निर्मात-निर्देशित ‘जर्नी’ में नाना पाटेकर, भक्ति राठौर,उत्कर्ष शर्मा, राजेश शर्मा, राजपाल यादव और अन्य जैसे कलाकार शामिल हैं।

error: Content is protected !!