Madhya Pradesh

PMAY के लिए ऑन लाईन आवेदन करने वाले हितग्राहियों को आवेदन की मूल प्रति निगम में जमा करना होगा अनिवार्य

PMAY के लिए ऑन लाईन आवेदन करने वाले हितग्राहियों को आवेदन की मूल प्रति निगम में जमा करना होगा अनिवार्य

 आवास योजना का लाभ लेने के हितग्राही शीघ्र ही जमा कराये आवेदन की हार्डकापीः- आयुक्त
 सिंगरौली

नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री डी.के शर्मा के द्वारा नवीन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को द्वारा ऑन लाईन भरे गए आवेदन की हार्ड कापी निगम कार्यालय में जमा कराने का आग्रह किया गया है।  निगमायुक्त श्री शर्मा के द्वारा अवगत कराया गाय है कि निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास हेतु  2645 आवेदन प्राप्त हुयें जिन में बीएलसी घटके तहत 985 आवेदन तथा एएचपी घटक के तहत 1659 तथा 1 आवेदन आईएएस योजना के तहत प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि हितग्राही योजना का लाभ लेने के लिए जल्द जल्द अपने ऑन लाईन आवेदन की हार्ड कापी निगम कार्यालय के उपलंब्ध कराये। साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि हितग्राही के द्वारा अपने आवेदन का हार्ड कापी समय पर निगम कार्यालय मे जमा नही कराया गया तो संबंधित के आवेदन को निरस्त कर दिया जाये। निगमायुक्त के द्वारा किसी भी असुविधा से बचने के लिए निर्धारित समय पर हितग्राहियों से अपना आवेदन जमा करने का आग्रह किया गया है।